अमेरिकन, ब्लैक, धर्म, स्पोर्ट्सपर्सन. कोई याद आया? कौन? कोई बॉक्सर.. मोहम्मद अली? बिल्कुल मोहम्मद अली. वो बॉक्सर जो असल में GOAT है. वो बॉक्सर जिसने बीच रिंग उस बॉक्सर को पीटा, जिससे वो सबसे ज्यादा खौफ़ खाता था. वो बॉक्सर जो अपने लिए, अपने धर्म के हिसाब से चलने के लिए पूरे अमेरिका से अकेले भिड़ गया.
मोहम्मद अली की बीवी द्वारा सुनाया गया वो क़िस्सा जब अली ने बताया था कि उन्होंने इस्लाम क्यों चुना?
'Muhammad Speaks' नाम के अखबार का वो कॉर्टून!
उनसे जुड़े कई क़िस्से आपने सुने होंगे. उनका सनी लिस्टन को पीटना, वियतनाम वॉर में सरकार के फैसले के खिलाफ खड़े हो जाना. बीच रिंग 'What’s my name? Uncle tom! What's my name?’ चिल्लाना. ये सब कुछ. लेकिन इनके बारे में एक क़िस्सा आपने शायद ही सुना हो कि आखिर कैसे केसियस क्ले, मोहम्मद अली बन गए?