The Lallantop
Logo

मनु भाकर के कोच और पूर्व शूटर जसपाल राणा की कहानी पता है? अस्पताल से भाग गोल्ड जीते थे

Paris Olympics 2024 में इतिहास रचने वाली इंडियन शूटर Manu Bhaker अपनी फॉर्म का श्रेय कोच Jaspal Rana को देती हैं. एक समय दोनों के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे.

मनु भाकर (Manu Bhaker). पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में इतिहास रचने वाली इंडियन शूटर. भाकर ने ओलंपिक्स में देश के लिए दो-दो मेडल जीते. और बेहद मामूली अंतर से मेडल की हैटट्रिक लगाने से रह गईं. दोनों मेडल्स जीतने के बाद मनु ने जब भी इंटरव्यू दिया, उन्होंने एक नाम का जिक्र सबसे ज्यादा बार किया. और वो नाम है जसपाल राणा (Jaspal Rana). राणा खुद भी भारत के लिए कई बड़े इवेंट्स में मेडल्स की झड़ी लगा चुके हैं. लेकिन इस बार जसपाल राणा चर्चा में आए हैं एक गुरु के तौर पर. जसपाल राणा कौन हैं, जानने के लिए देखें वीडियो-