The Lallantop
Logo

ग्लेन मैक्सवेल के सामने यहां चूके अफगान बॉलर्स, बस इतनी चतुराई मैच निकाल देती

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के हाल के मैच में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ शानदार जीत मिली. वसीम अकरम, मिसबाह-उल-हक, मोइन खान और शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बताया कि आखिर अफगानिस्तान के बॉलर्स कहां चूक गए.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अकेले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मैच जितवा दिया! अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ हुए ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप (World Cup) मैच के बाद हर क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा कह रहा है. और कहे भी क्यों नहीं? मैक्सवेल की पारी ही कुछ ऐसी थी. देखने वाले देखते रह गए. लिखने और बोलने वाले भी लिखते और बोलते रह गए. क्रिकेट फैन्स ने इसे एन्जॉय किया. कहा गया कि ये सफेद गेंद की अब तक की सबसे महान पारी है. कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रन की मैच विनिंग पारी से इसकी तुलना हुई. और बात हुई अफगान बॉलर्स की. देखें वीडियो.