जिन्ना मामले में इंटरनेट बंद किए जाने से पहले अलीगढ़ में क्या चल रहा है
AMU में चल रहे विवाद के बीच लल्लनटॉप अलीगढ़ पहुंचा. अलीगढ़ में क्या चल रहा है देखिए
80 साल से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक तस्वीर टंगी है. मोहम्मद अली जिन्ना की. पाकिस्तान बनाने वाले जिन्ना. अब इसी तस्वीर को हटाने की मांग हो रही है. एएमयू में हालात तनाव से भरे हुए हैं. झगड़े हो रहे हैं, खींचतान हो रही है. नारेबाजी हो रही है. देखिए एएमयू विवाद पर दी लल्लनटॉप की ग्राउंड रिपोर्ट.