The Lallantop
Logo

लॉन बॉल, जिस गेम में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची है, आखिर उसे खेला कैसे जाता है?

जानिए इस अनोखे गेम के बारे में सबकुछ.

सबकी उम्मीदों से परे जाकर इंडिया ने Lawn Bowl की Women's Fours कैटेगरी के फाइनल में जगह बना ली है. इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 16-13 से हराया. इंडिया के लिए लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी साइकिया और रूपा रानी तिर्के ने इतिहास रचा. ये पहली बार है जब इंडिया लॉन बोल की किसी भी कैटेगरी के फाइनल में पहुंची है. देखिए वीडियो.