क्या है बीमारी जीबीएम-4, जो इरफ़ान को हुई बताई जा रही है?
ब्रेन ट्यूमर दरअसल कोई रोग नहीं एक ‘अम्ब्रेला टर्म’ है, जिसके अंदर दिमाग से संबंधित वो सारी बीमारियां आ जाती हैं जिनमें दिमाग में गांठ बन जाए.
इरफ़ान खान की बीमारी को ‘डेथ ऑन डायग्नोसिस’ के मेटाफर दिया जा रहा है. ‘डेथ ऑन डायग्नॉसिस’ मतलब, इस रोग का पता चलते ही ये बात निश्चित हो जाती है कि रोगी की मृत्यु निश्चित है. इन ढेर सारी दुआओं के साथ कि इरफ़ान के बारे सारी बुरी ख़बरें झूठ निकलें आइए हम जानते हैं कि जीबीएम ग्रेड-4 क्या है और क्या ये एक घातक बीमारी है?