The Lallantop
Logo

'ओ भाई मारो मुझे' वाले मोमिन साकिब ने मैच से पहले फैंस से क्या अपील की?

साकिब अपने 'ओह भाई मारो मुझे' डायलॉग के लिए मशहूर थे जब पाकिस्तान एक मैच हार गया था.

मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन साकिब ने मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मीडिया से बात की. साकिब अपने 'ओह भाई मारो मुझे' डायलॉग के लिए मशहूर थे जब पाकिस्तान एक मैच हार गया था. देखिए वीडियो.