गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच जीतने वाले स्पेल के बाद काफी तारीफें मिल रही है. पिछले साल RCB द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पूर्व टीम को परेशान करते हुए चिन्नास्वामी की भीड़ के सामने 3/19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सुझाव दिया कि सिराज को न केवल इसलिए अपनी बात साबित करनी थी क्योंकि उन्हें RCB ने रिलीज किया था बल्कि इसलिए भी क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने नहीं चुना था. क्या कहा सहवाग ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.