The Lallantop
Logo

विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए

'मेरी तो कोई गलती ही नहीं है.'

नवीन उल हक़. IPL2023 में विराट कोहली से भिड़े. और फिर तमाम सारी बातें हुईं. नवीन ने अब इस घटना पर बात की है. उनका दावा है कि विराट कोहली ने लड़ाई शुरू की थी. BBC पश्तो के साथ चर्चा में नवीन ने इस घटना पर बात की.