The Lallantop

कोहली और पाटीदार की जोड़ी RCB को दिलाएगी पहला खिताब?

अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत RR को 173/4 पर रोकने के बाद, RCB ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

RCB ने Rajasthan Royals को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत RR को 173/4 पर रोकने के बाद, RCB ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. फिल साल्ट ने 46 रनों की तेज पारी खेलकर आरसीबी को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया. क्या रणनीति है RCB की, क्या जीत पाएंगे खिताब? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.