वेल्लोर विद्रोह: अंग्रेज़ों के खिलाफ पहली बग़ावत 1857 में नहीं, उससे 51 साल पहले हुई थी
बहुत कम लोग जानते हैं, 1857 से 51 साल पहले भी भारतीय सिपाहियों का एक वैसा ही विद्रोह हुआ था.
तमिलनाडु के वेल्लोर किले में हुई सैनिकों की बग़ावत. ये बगावत ‘वेल्लोर विद्रोह’ कहलाती है. इसमें लगभग 200 अंग्रेज़ों को मारा या ज़ख़्मी किया गया. विद्रोह चला तो सिर्फ एक दिन था, लेकिन भीषण मारकाट के बाद ख़त्म हुआ था. तारीख थी 10 जुलाई, 1806.