वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी अपना जलवा दिखाया है. वैभव ने इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में कमाल का पचासा जड़ा. इस मैच में छक्के से मैच फ़िनिश करते हुए भारत को सेमी-फ़ाइनल में भी पहुंचा दिया.सेमी-फ़ाइनल तक जाने के लिए भारत को ये मैच जीतना ही था. टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार गई थी. ग्रुप के अपने आखिरी लीग मैच में भारत को UAE से भिड़ना था. UAE की टीम ने यहां टॉस जीत, पहले बैटिंग चुनी.भारतीय बोलर्स के आगे UAE के बल्लेबाजों ने 44 ओवर तक स्ट्रगल किया. देखें वीडियो.