यूपी की फेमस आईएएस बी चंद्रकला के घर CBI ने छापा मारा है
सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहती हैं चंद्रकला.
उत्तर प्रदेश की एक महिला आईएएस हैं जो अपनी सेल्फी, सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए काफी मशहूर हैं. नेताओं और मातहतों को हड़काने के उनके वीडियो खूब वायरल हुए हैं. काफी लोग तो नाम गेस कर ही लिए होंगे. बी चंद्रकला. एक बार फिर वो खबरों में हैं. किसी खास अभियान या सेल्फी के लिए नहीं. बल्कि उनके घर पर सीबीआई की टीम ने 5 जनवरी की सुबह छापा मारा है. चंद्रकला का आवास लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर होम एंड विला अपार्टमेंट में है.