अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच. इंडिया वर्सेज बांग्लादेश. इस मैच में जब भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी, तो कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर को अपना फैसला सुनाने में 3 मिनट से भी ज्यादा का वक्त लग गया. दरअसल, बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग के लिए बुलाया. 43वें ओवर की बात है. भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 168 रन बनाकर खेल रही थी. रकीबुल हसन बोलिंग करने को आए. स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल. दूसरे छोड़ पर ध्रुव और अथर्व थे.