साल 2022 जा रहा है. आज इस साल का आखिरी शुक्रवार है. यानी साल के आखिरी दो दिन आपका ये ओपिनियन शो, सिली पॉइंट नहीं दिखेगा. और चूंकि टीम इंडिया आजकल एक्शन में नहीं है, तो मेरे पास टॉपिक्स की कमी भी है. ऐसे में हमारे साथी संदीप सिन्हा जी ने सुझाव दिया कि क्यों ना आज पूरे साल के सिली पॉइंट को रिवाइंड कर लिया जाए.
रोहित शर्मा–BCCI मिलकर अगर ये काम कर लें तो इंडियन फ़ैन्स साल 2023 में खुश हो जाएंगे
साल 2022 में तो BCCI ने खूब गलतियां की.