भारतीय टीम का World Test Championship के फाइनल्स में पहुंचने का सपना टूट चुका है. Sydney Test में 6 विकेट से हार के बाद उम्मीद खत्म हो गई. इंडिया की हार के बाद Sunil Gavaskar काफी निराश नजर आए. Sunil Gavaskar ने Rohit Sharma और टीम इंडिया पर बड़ा तंज भी कसा है. गावस्कर ने इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ मिलकर भारतीय टीम की हार की समीक्षा की. जिसमें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से लेकर पिंक बॉल क्रिकेट को लेकर बात की गई. इस दौरान सनी पाजी काफी गुस्से में नजर आए. देखें वीडियो.