The Lallantop
Logo

सूर्यकुमार यादव का दिल क्यों टूटा, सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

इंडियन टीम के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का दिल टूट गया है. प्रेम के लिए या क्रिकेट के लिए, ऐसा बता पाना अभी संभव नहीं है क्योंकि अभी इसे लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर एक टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है.

इंडियन टीम के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का दिल टूट गया है. प्रेम के लिए या क्रिकेट के लिए, ऐसा बता पाना अभी संभव नहीं है क्योंकि अभी इसे लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर एक टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है. हालांकि, इन पोस्ट्स में 'टूटे हुए दिल' के साथ सूर्या ने कुछ लिखा नहीं है. इस वजह से कोई सटीक अंदाज़ा लगाया जा सकता. मगर फ़ैन्स तो फिर फ़ैन्स हैं, दो और दो पांच कर लिया. लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.