बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की सीरीज़ वैसे तो 1-1 से बराबर है. लेकिन इससे पहले सीरीज़ में ख़ूब हंगामा हुआ है. ख़ासकर भारतीय बोलर मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलियन बैटर ट्रेविस हेड के बीच की बहस सुर्खियों में रही. ऑस्ट्रेलियन फ़ैन्स ने भी सिराज की खिल्ली उड़ाई. अब इन फ़ैन्स को सुनील गावस्कर ने जवाब दिया है. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.
मोहम्मद सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियंस, सुनील गावस्कर ने क्या कह सुना दिया?
Mohammed Siraj और Travis Head के बीच लड़ाई को लेकर Australia वालों ने कई बातें कही थीं. अब इन्हें Sunil Gavaskar की तरफ़ से जवाब मिला है.