वर्ल्ड कप के महारथी. द लल्लनटॉप की वो ख़ास सीरीज़, जिसमें हम आपको वनडे वर्ल्ड कप के हीरोज़ के बारे में बता रहे हैं. 2019, 2015 और 2011 कवर करने के बाद, अब बारी है 2007 की. पर इस कहानी की जड़ें छुपी हुई हैं 2003 में. 23 मार्च, 2003. सौरव गांगुली की टीम ने सबको चौंकाते हुए वर्ल्ड कप फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया. सामने थी ऑस्ट्रेलिया, जिसने 1999 में वर्ल्ड कप जीता था. रिकी पॉन्टिंग और डेमियन मार्टिन के बीच हुई 234 रन की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 359 रन टांग दिए. ये वो दौर था, जब 260 से ज्यादा का कोई भी स्कोर, बहुत बड़ा माना जाता था. देखें वीडियो.