The Lallantop

अभिषेक शर्मा ने शतक के दिखाई थी पर्ची, उसके पीछे की असल कहानी क्या है?

SRH vs PBKS: IPL में Abhishek Sharma का यह पहला शतक था. उन्होंने 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर शानदार अंदाज में जश्न मनाया.

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी. SRH के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदो पर 141 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ SRH ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया. अभिषेक ने अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए. IPL में अभिषेक शर्मा का यह पहला शतक था. युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक रन लेकर 40 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शतक लगाने के बाद उन्होंने जेब से एक कागज निकाला. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.