एक आतंकी की लाइफ़ पर बनी ये फिल्म देखकर लोग बहुत गुस्सा होने वाले हैं
पाकिस्तानी आतंकवादी के रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है राजकुमार राव की ये फिल्म.
ओमर्टा फिल्म में राजकुमार जो किरदार निभा रहे हैं वो पाकिस्तानी चरमपंथी अहमद ओमर सईद पर बेस्ड है. ओमर पर एक अमेरिकी पत्रकार की हत्या करने के आरोप में दोषी मान जेल में डाल दिया गया था. उसके डबल एजेंट होने की भी बात सामने आई थी. राजकुमार की इस फिल्म की और क्या खास बातें हैं जाने इस वीडियो में.