'इन्होंने 30 और उससे ऊपर की उम्र वाले प्लेयर्स की हिम्मत को तोड़ना शुरू किया. ऐसा एटीट्यूड दिखाया कि बंदा खुद ही चला जाए. अपनी इज्ज़त बचाए और साइड में हो जाए. मुझे पहले से ही इनकी बातों से इस बात का एहसास होने लगा था. इसलिए मैंने पहले साल के बाद ही फैसला कर लिया था. मैंने नौ मैच में 900 रन किए थे. मैंने कामरान अकमल को भी बोला था कि आप भी बस करो. उन्हें आइडिया नहीं था, पर फिर उन्होंने जो किया उनके साथ. वो बहुत गलत था. उनके जैसा प्लेयर डिज़र्व नहीं करता था. कम्युनिकेशन का आर्ट ही नहीं है इनके पास.
सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट के लिए जो कहा वो खतरनाक है?
हमें तो बाहर का रास्ता दिखा दिया!
ये सारी बातें सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कही हैं. वही, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जो फिलहाल बढ़िया फॉर्म में है. T20 वर्ल्ड कप 2021 में ये टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, 2022 वर्ल्डकप में तो फाइनल तक का सफर तय किया. कुछ मैच छोड़ दें, तो बाकी मुकाबलों में अच्छा किया