The Lallantop
Logo

अपहरण: वेब सीरीज़ रिव्यू

किडनैप हुई हो, गोद नहीं ले ली गई हो. दर्द रखो अपनी आवाज़ में.

वेब सीरीज अपहरण के सभी 12 एपिसोड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए गए हैं. इस वेब सीरीज़ को लेकर कितना क्रेज़ था इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू ट्यूब में इसके ट्रेलर के ही अब तक 47 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं. कैसी है ये वेब सीरीज? चलिए जानते हैं.