बाबर आज़म ने 2017 से 2022 तक कराची किंग्स के लिए खेला और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहे. लेकिन 2023 के सीज़न से पहले जब टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, तो फैंस हैरान रह गए. टीम के अधिकारी सलमान मलिक ने बाद में बताया कि यह फैसला बैटिंग पोजिशन को लेकर मतभेद की वजह से लिया गया. बाबर के साथ-साथ इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया. बाबर आजम वर्तमान में PSL 10 में पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन में उनकी शुरुआत निराशाजनक रही है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.