The Lallantop
Logo

KKR ने सिर्फ 20 लाख में ऐसा दांव चल गया जो पड़ सकते है बाकी IPL टीम पर भारी

हैट्रिक लेने में भी हैं माहिर.

IPL ऑक्शन 2020 में कुल 62 खिलाड़ी बिके. जिनमें से पैट कमिंस जैसे कई खिलाड़ियों पर मोटा दांव खेला गया. लेकिन एक खिलाड़ी महज़ 20 लाख की रकम में बिकने के बाद भी चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के 48 साल के क्रिकेटर प्रवीण तांबे की. तांबे आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये वही तांबे हैं जिन्होंने इससे पहले 41 की उम्र में टी20 डेब्यू करके सबको हैरान कर दिया था.