The Lallantop

पेले की मां को क्यों नहीं पता उनका बेटा नहीं रहा!

पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी सार्वजनिक की.

दुनिया के महानतम फुटबॉल प्लेयर्स में शुमार पेले का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. हालांकि पेले की मां सेलेस्ट को बेटे के निधन की कोई ख़बर नहीं है. पेले ने शुक्रवार, 30 दिसंबर को साओ पाओलो के आइंस्टीन अस्पताल में अंतिम सांस ली. जहां उनका इलाज चल रहा था. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी सार्वजनिक की. देखिए वीडियो.