पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत ने बैडमिंटन में वहां का रिकॉर्ड बेहतर किया है. टोक्यो में भारत ने 4 मेडल जीते थे, इस बार पेरिस में पांच भारतीय शटलर पोडियम पर रहे. नितेश कुमार ने स्वर्ण पदक, सुहास यतिराज और थुलासिमथी मुरुगेसन ने रजत पदक और मनीषा रामदास, निथ्या श्री ने कांस्य पदक जीता है.