भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक्स में कुश्ती के फ़ाइनल (Paris Olympics 2024 finals) में पहुंच गई हैं. इसी के साथ, वो फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं . सेमीफाइनल मैच में विनेश ने क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हरा दिया है (Vinesh Phogat defeated Yusneylis Guzman Lopez). इस तरह विनेश ने पेरिस में भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. उनकी जीत पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. इन नेताओं ने विनेश की जीत पर क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.