अगर PSL 2025 में कराची किंग्स एक चीज में जीत रही है, तो वह है क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबोगरीब तोहफा देना. जेम्स विंस के धमाकेदार शतक को हेयर ड्रायर से पुरस्कृत करने के बाद, किंग्स ने अब हसन अली को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए हेयर ट्रिमर देकर माहौल को और भी बेहतर बनाने का फैसला किया है. इस वाकये पर लल्लनटॉप न्यूजरूम में मजेदार चर्चा हुई. इस मजेदार बातचीत को सुनने के लिए देखें पूरा वीडियो.