The Lallantop
Logo

टीम मुक्काबाज़ का सबसे चौकस इंटरव्यू

जिस 'मुक्काबाज़' को अनुराग की वापसी वाली फिल्म बताया गया, आखिर वो फिल्म है कैसी

12 जनवरी को डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म रिलीज़ हुई ‘मुक्काबाज़’. कश्यप की पहली फैमिली फिल्म. इसलिए नहीं कि ये फैमिली के बारे में है, बल्कि इसलिए कि इसे आप अपनी फैमिली के साथ देखने जा सकते हैं. ‘रमन राघव 2.0’ के पूरे 202 दिन बाद अनुराग कश्यप की वापसी हुई है.