मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 के विलेन हैं. ऐसा दावा किया है पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क ने. सिराज की ट्रेविस हेड से झड़प हो गई थी. जिसके बाद एडिलेड के क्राउड ने उनके खिलाफ़ नारेबाजी की. और इस मामले में अभी तक बयानबाजी चालू है. बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफ़ास्ट शो पर क्लार्क ने कहा कि उम्मीद है कि मजा आएगा. सिराज और हेड को सजा मिलेगी. उन्हें यकीन है कि उन पर फ़ाइन लगेगा. और वो इस फ़ाइन को अपनी जेब में पड़ी चिल्लर से भर भी देंगे. उम्मीद है कि इसके बाद भी ये रुकेगा नहीं. ये अच्छा नहीं लगा, लेकिन इसे लेकर बहुत सारी कन्फ़्यूज़न थी कि आखिर कहा क्या गया. देखें वीडियो.