The Lallantop

'90 के दशक के लड़के', शोएब ने PSL के दौरान हफीज को रगड़ दिया

शोएब अख्तर ने भले ही पूर्व क्रिकेटर के विवादित बयान पर उस वक्त कुछ खास नहीं कहा हो, लेकिन वो 90 के दशक की विरासत के बारे में कही गई बातों को नहीं भूले.

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर के बीच सामने आया है. हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट की लेगेसी को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक बयान दिया था. इसी बयान को लेकर अब अख्तर ने हफीज को घेर लिया है. मामला शुरू हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार से. न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया. टीम टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. पूर्व क्रिकेटर्स ने टीवी पर आकर टीम की धुलाई शुरू कर दी. लेकिन उस दौरान हफीज ने तो हद ही कर दी! देखें वीडियो.