युवराज सिंह की तरह ही मिचेल मार्श और जोश हेज़लवुड ने भी ये कारनामा कर डाला
इसके लिए टैलेंटेड और मेहनती होने के साथ-साथ लक का भी होना बहुत जरूरी है.
मिचेल मार्श, जोश हेज़लवुड और युवराज सिंह. इन तीनों में एक चीज कॉमन है. तीनों ही खिलाड़ियों ने U-19 विश्वकप, वनडे विश्वकप और T20 विश्वकप जीता है. और ये एक ऐसी अचीवमेंट है, जो बहुत ज्यादा दुर्लभ है. इसके लिए टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी होने के साथ-साथ लक का भी होना बहुत जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए T20 विश्वकप 2021 फाइनल से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ भारत के युवराज सिंह के नाम था. युवराज सिंह ने भारत के लिए साल 2000 में U-19 विश्वकप जीता था. और यहां वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट‘ भी रहे थे. इसके बाद भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 2007 T20 विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप जीता. देखें वीडियो.