चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings). महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में KKR के खिलाफ टीम को करारी हार मिली. इस हार के बाद CSK के डिफेंसिव अप्रोच की काफी आलोचना हुई. कप्तान धोनी ने हालांकि टीम के इस अप्रोच को डिफेंड किया. लेकिन उनकी इस बात से दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) असहमत नजर आए. CSK की IPL विनिंग टीम का हिस्सा रहे हेडन के मुताबिक 11 अप्रैल को CSK vs KKR मैच में चेपॉक के विकेट पर 180 से ज़्यादा रन बनने चाहिए थे. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.