प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक के भारतीय एथलीटों और पदक विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट की तारीफ की है. पीएम मोदी के मुताबिक, विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात का ये वीडियो खुद साझा किया है.