भारत की मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं और ओलंपिक खेलों में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं. इसके बावजूद उनके शानदार अभियान का समापन 2 पदक के साथ खत्म हुआ. ओलंपिक में मनु के मेडल जीतने के बाद आज तक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह यह मेडल जीतने के बाद उनका सपना पूरा हो गया. मनु भाकर ने आजतक से कहा,'अब तक जितनी भी मेहनत की है, आज उसका फल मिला है. लंबे समय से मेरी चाहत थी कि मैं देश के लिए एक ओलंपिक मेडल जीतूं और वो सपना आज पूरा हो गया है.'
Manu Bhaker Interview: भगवद गीता का जिक्र कर मनु ने अपने ओलंपिक अभियान पर क्या बताया?
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. मनु भाकर आज (3 अगस्त) को वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल पिस्टल के फाइनल में खेलने उतरीं, पर वो मेडल जीतने से चूक गईं. मनु ने इस ओलंपिक में कुल 2 मेडल जीते.