गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया. कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मनसुख मंडाविया काफी चर्चा में हैं. इसकी दो वजहें हैं. पहली, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार देने के लिए मोदी सरकार ने डॉ. हर्षवर्धन को हटा दिया. दूसरी वजह है उनके कुछ पुराने ट्वीट्स, जिन्हें उन्होंने शपथ से पहले अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया. इन ट्वीट्स को लेकर मनसुख मंडाविया का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. गुरुवार 8 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मनसुख मंडाविया से उनके पुराने ट्वीट्स को लेकर सवाल किया गया. मंडाविया ने मुस्कुरा कर सवाल टाल दिया. देखिए वीडियो.