सुनील गावस्कर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पुरस्कार राशि वितरण पर गौतम गंभीर के रुख के बारे में एक दिलचस्प सवाल उठाया है. टी20 विश्व कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ के अपने सहयोगी स्टाफ के साथ बराबर हिस्सा लेने के फैसले का जिक्र करते हुए, गावस्कर ने आश्चर्य जताया कि क्या गंभीर भी उसी रास्ते पर चलेंगे. अपने स्पोर्टस्टार कॉलम में, गावस्कर ने द्रविड़ के Team-First दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और सवाल किया कि क्या गंभीर भी ऐसा ही करेंगे? आपको क्या लगता है? क्या गंभीर को द्रविड़ के इशारे से मेल खाना चाहिए? सुनील गावस्कर ने क्या कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.