भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 215 रन बनाए. जिसे भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कुलदीप यादव भी रहे. जिन्होंने तीन विकेट लेकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी. कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा कि वो टीम में मौकों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते. देखिए वीडियो.