The Lallantop
Logo

IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को हराया, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

KKR के स्टार सुनील नरेन ने तीन विकेट लेकर मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हराकर IPL 2025 के में प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं. DC ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस (62) और अक्षर पटेल (37) के साथ क्रीज पर नियंत्रण बनाए रखा. हालांकि, KKR के स्टार सुनील नरेन ने तीन विकेट लेकर मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया. इससे पहले, अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन बनाए जिससे KKR ने 20 ओवर के बाद 204/9 रन बनाए. इस जीत ने KKR को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा, जबकि DC ने टेबल में शीर्ष पर जाने का मौका गंवा दिया.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स