The Lallantop
Logo

उत्तराखंड में सैकड़ों जानें बचाने वाले, NDRF और SDRF के बारे में आप कितना जानते हैं?

गुजरात का भूकंप हो या हिंद महासागर में आई सुनामी, ये लोग हर जगह पहुंच जाते हैं.

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से जो भारी खलबली मची हुई है, उससे लड़ने वाले जांबाज़ों की टोली का नाम है डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स. नेशनल लेवल पर इसे NDRF तो राज्य के स्तर पर इसे SDRF  कहा जाता है. ये जांबांज़ जो अपनी जान जोख़िम में डालकर सैंकड़ों जानें बचा रहे हैं, इनके बारे में हम और आप कितना जानते हैं? बताएंगे इनके बारे सबकुछ विस्तार से, और ये भी चर्चा करेंगे कि उत्तराखंड आपदा से मुकाबला करने में इनका क्या रोल रहा है. देखिए वीडियो.