The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की बहन जो मीडिया के सामने नहीं आतीं

अक्षय जितने मशहूर हैं उनकी बहन उतनी ही कम जानी जाती हैं

अक्षय कुमार का असली नाम अब कोई रहस्य नहीं है. सब राजीव हरिओम भाटिया को जानते हैं. लेकिन अक्षय की लाइफ़ का एक हिस्सा है, जिससे शायद उनके कुछ फ़ैन्स वाकिफ़ न हों. ये हिस्सा हैं उनकी छोटी बहन अलका भाटिया. दोनों भाई-बहन अमृतसर में एक मिलिट्री ऑफ़िसर के घर पैदा हुए. ऑफ़िसर का नाम हरिओम भाटिया. राजीव-अलका की मां का नाम अरुणा भाटिया.