IPL 2025 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन लिस्ट आने से पहले आई अपडेट्स खूब चर्चा बटोर रही हैं. इन दोनों अपडेट्स के सेंटर में IPL की कप्तानी है. दावा किया जा रहा है कि KKR ने अपने कैप्टन से पीछा छुड़ाने का फैसला कर लिया है. वहीं RCB अपने पुराने कप्तान की ओर लौट रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स की फ़्रैंचाइज़ ने IPL विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिटेन ना करने का फैसला किया है. दावा किया जा रहा है कि अय्यर फ़्रैंचाइज़ से ज्यादा पैसों की मांग कर रहे थे. लेकिन KKR ने उनकी ये मांग नहीं मानी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.