The Lallantop
Logo

KBC 12: क्या है ग्रीक गॉडेस के नाम पर रखा गया US स्पेस प्रोग्राम?

हिंटः नासा के मून मिशन से जुड़ा सवाल है.

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न चल रहा है. 29 अक्टूबर यानी गुरुवार के एपिसोड में छवि कुमार नाम की प्रतियोगी एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंचीं. लेकिन सही जवाब नहीं मालूम होने की वजह से उन्हें 50 लाख रुपए से ही संतुष्टी करनी पड़ी. आखिर सवाल क्या था? 2024 तक चांद पर पहली महिला और दूसरे पुरुष को लैंड कराने का US का जो स्पेस प्रोग्राम है, उसका नाम किस ग्रीक गॉडेस (देवी) के नाम के ऊपर रखा गया है. देखिए वीडियो.