The Lallantop
Logo

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th T20I मैच को जीत तक ले जाने में इस खिलाड़ी का बड़ा योगदान है

भारतीय टीम एक वक्त प्रेशर में थी. 55 रन पर चार विकेट खोने के बाद बैटिंग करने आए जितेश शर्मा. जरूरत थी पारी को प्रेशर से निकालने की. जितेश ने वही किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है (India-Australia T20). भारत गुवाहाटी में खेले गए चौथे मैच में ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. पांचवें मैच में भी भारतीय टीम के लिए दो सकारात्मक चीज़ें हुईं - जितेश शर्मा और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन. दोनों ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. खासकर जितेश की अटैकिंग बैटिंग की चर्चा हर जगह की जा रही है. देखें वीडियो.