The Lallantop
Logo

भारत के वीर की कहानी, आईपीएस अमित लोढ़ा की जुबानी

'भारत के वीर' को बनाने में राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार का क्या रोल था?

भारत के वीर. एक वेबसाइट है. जिसके जरिए भारत के अर्धसैनिक बलों के उन जवानों के परिवार वालों को मदद की जाती है जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाते हैं. पिछले दिनों यह वेबसाइट बैठ गई. बैठ गई मतलब वेबसाइट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हमारे साथ आईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा हैं. अमित से हम 'भारत के वीर' की पूरी कहानी जानेंगे. ये भी बताएंगे कि इस आइडिया को सुनने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी का क्या रिएक्शन था? साथ ही हम जानेंगे कि इसमें अक्षय कुमार का क्या रोल था? देखिए आईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा का लल्लनटॉप इंटरव्यू.