The Lallantop
Logo

IPL 2025: प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी? CSK और RR का दावा लगभग खत्म!

'रिवेंज वीक' में सभी टीमों ने सप्ताह की थीम को बखूबी निभाया.

आईपीएल 2025 के 'रिवेंज वीक' में सभी टीमों ने सप्ताह की थीम को बखूबी निभाया. दिन की शुरुआत मुंबई इंडियंस द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 54 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ हुई. यह MI की लगातार पांचवीं जीत थी, जिससे उन्हें 10 मैचों के बाद 12 अंक मिले. बाद में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट की जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लिया. इन परिणामों के साथ, प्लेऑफ़ की दौड़ और भी तेज हो गई. क्या है पॉइंट्स टेबल की स्थिति? कौन सी टीम का सिक्का चलेगा? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.