निकोलस पूरन (26 गेंदों पर 70 रन) और मिशेल मार्श (31 गेंदों पर 52 रन) की बदौलत LSG ने SRH पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 191 रन का पीछा करते हुए सिर्फ़ 16.1 ओवर में जीत दर्ज की. शार्दुल ठाकुर के 4/34 की बदौलत SRH को 190/9 पर सीमित करने में मदद मिली, जबकि ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन बनाए. लेकिन SRH से गलती कहां हुई? इस वीडियो में, हम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के पीछे 3 मुख्य कारणों का विश्लेषण करेंगे. क्या रहे वो कारण, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.