The Lallantop

IPL 2025: KKR जीती पर De Kock शतक से चूके, लगातार दूसरा मैच हारने वाली RR की कब होगी वापसी?

KKR VS RR: क्विंटन डी कॉक ने KKR को बारसापारा में RR के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया. इससे पहले, वरुण चक्रवर्ती, मोइन अली और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए.

क्विंटन डी कॉक ने KKR को बारसापारा में RR के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया. इससे पहले, वरुण चक्रवर्ती, मोइन अली और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए. इसकी वजह से RR 151/9 पर सिमट गई. ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे के पहले गेंदबाजी करने के फैसले ने KKR को मैच पर नियंत्रण करने में मदद की. RR की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हारी है. टीम के पास कोई पॉइंट नहीं है. ऐसे में टीम टेबल के सबसे निचले स्थान पर है. क्या RR देर से वापसी कर पाएगा? जानने के लिए देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स