IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) जीत की पटरी पर लौट चुकी है. टीम शुरुआती 5 में से 4 मैच हार गई थी. इसके बाद अब MI ने लगातार 4 मुकाबले जीत लिए हैं. 9 मैचों के बाद MI के 10 प्वाइंट्स हैं. अब टीम का अगला मैच Lucknow Super Giants (LSG) से 27 अप्रैल को है. MI स्टार रोहित शर्मा का शार्दुल ठाकुर से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. रोहित LSG के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेट आने पर रोस्ट करते दिख रहे हैं. यह वीडियो नेट सेशन का है. इसमें रोहित शर्मा LSG के मेंटॉर जहीर खान के साथ बैठे दिख रहे हैं. देखें वीडियो.